Kartik Aaryan's Freddy Not Getting Any Buyers: पिछले कुछ समय से कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी (Freddy)चर्चा में है. रोमांटिक थ्रिलर कही जाने वाली फ्रेडी का निर्देशन 'वीरे दी वेडिंग' फेम शशांक घोष ने किया है. लेकिन अब कार्तिक आर्यन की ये फिल्म मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन स्टारर फ्रेडी को सीधे ओटीटी पर रिलीज किया जाना था. लेकिन अब उनकी इस फिल्म को कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म डायरेक्ट रिलीज नहीं करना चाहता.
कार्तिक आर्यन की इमेज एक कॉमेडी और रोमेंटिक हीरो की है, ऐसे में उनकी इस थ्रिलर को बायरर्स नहीं मिल रहे हैं. कार्तिक ने लॉकडाउन से पहले दो फिल्में साइन की थी जिनमें वो अपनी ऑनस्क्रीन इमेज से कुछ अलग करना चाहते थे. उनकी फिल्म धमाका और फ्रैडी. उनकी फिल्म धमाका पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म को दर्शकों का प्यार नहीं मिला और फिल्म को फैंस ने नकार दिया. बता दें कि वो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसे राम माधवन ने डायरेक्ट किया था.
कार्तिक की फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज होने के चलते उसे दर्शक नहीं मिले इसी के चलते अब कोई भी बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म इस फिल्म को सीधे रिलीज नहीं करना चाहता. निर्माताओं ने कई ओटीटी खिलाड़ियों से संपर्क किया है, लेकिन किसी को भी फिल्म में दिलचस्पी नहीं है.
थिएटर में रिलीज हो सकती है फ्रेडी
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म निर्माताओं को इस फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब मेकर्स इसे थिएटर में रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं. थिएटर पर कार्तिक आर्यन की लगभग सभी फिल्में हिट रही हैं और ऐसे में अब इसी विकल्प पर विचार किया जा रहा है. बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 2' की ब्लॉकबस्टर प्रतिक्रिया के बाद, ऐसा लगता है कि वे अब इस गंभीर विचार पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि एक ओटीटी के बजाय एक थिएट्रिकल रिलीज के माध्यम से 'फ्रेडी' के लिए अच्छी ऑडियंस जुटाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें