Google Chrome Security Update: बिजनेस हो या किसी जरूरी जानकारी का पता लगाना हो, लोग गूगल क्रोम का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं. ऐसे में एक बड़ी खबर आ रही है, जिसके लिए आपका सावधान हो जाना जरूरी है. दरअसल बात यह है की गूगल ने सभी गूगल क्रोम यूज करने वाले यूजर्स को एक नई Guideline दी है, जिसके अनुसार, जो लोग क्रोम इस्तेमाल करते हैं. उनको फॉरन ही अपने डिवाइस में सिक्योरिटी अपडेट इंस्टॉल (Security Update Install) करना जरूरी है, जिससे हैकर्स द्वारा भेजे जाने वाले वाले bug से बचा जा सके. आइए समझते हैं पूरी जानकारी को..


इन Operating System के लिए है अपडेट


Google ने Windows, Mac और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर गूगल क्रोम यूज करने वाले सभी यूजर्स के लिए एक सिक्योरिटी पैच का अपडेशन किया है, जो की जल्द ही रोल आउट हो जाएगा. गूगल के इस सिक्योरिटी अपडेट में यह साफ बताया गया है की बग डीटेल्स और लिंक तक के एक्सेस को तब तक रोका जा सकता है जब तक ज्यादातर यूजर्स नए फिक्स के साथ अपना अपडेट नहीं कर लेते हैं. Google के अनुसार एक अननोन सिक्योरिटी रिसर्चर द्वारा की गई रिपोर्ट में CVE-2022-3075 मेंशन था, जिससे यूजर्स के जरूरी डेटा का खतरा हो सकता है.


यह 2022 का छठा अपडेट (6th Update) है


आपकी जानकारी के लिए बता दें की गूगल क्रोम का लेटेस्ट वर्जन 30 अगस्त को जारी हुआ था जबकि यह सिक्योरिटी वर्जन 30 अगस्त वाले क्रोम वर्जन 105 जारी होने के कुछ ही दिनों बाद आ गया है. गूगल द्वारा यह लेटेस्ट वर्जन इस साल 2022 का छठा अपडेट है. गूगल द्वारा अपने यूजर्स को यह जानकारी दी गई है कि इस लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट को जल्द से जल्द एक्टिवेट कर लें. इसके लिए क्रोम यूज करने वालो को अपने क्रोम ब्राउजर को फिर से लॉन्च करना होगा. साथ ही गूगल ने यह भी कहा है की अगर किसी थर्ड पार्टी के लाइब्रेरी में बग पहले से ही है, और उसपर अन्य प्रोजेक्ट निर्भर करते हैं मगर उनको अपडेट नहीं किया गया है, तब भी हम इस सिक्योरिटी को बनाए रखेंगे.


Apple Phone Fine: इस देश में बिना चार्जर के iPhone बेचने पर एप्पल पर लगाया करोड़ों का जुर्माना


इस सिंपल तरीके से Android से iPhone में आसानी से करें WhatsApp Chat ट्रांसफर, जानें स्टेप्स