Manohar Lal Khattar: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज रोहतक में एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के 5 लाख विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट बांटे. हरियाणा में ये देश की अपनी तरह की पहली परियोजना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा अब जय जवान जय किसान और जय विज्ञान के नारे पर आगे बढ़ेगा.
5 लाख बच्चों को मुफ्त टैबलेट बांटने वाला पहला राज्य बना हरियाणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज हरियाणा में ई-अधिगम योजना की शुरुआत करते हुए 10वीं और 12वीं के 5 लाख बच्चों को मुफ्त टेबलेट बांटे. सरकारी स्कूलों के 5 लाख बच्चों को मुफ्त टैबलेट बांटने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है. केवल मुफ्त टेबलेट ही नहीं सरकार ने इन टैबलेट में 2GB मुफ्त डाटा भी मुहैया कराया है. इसके साथ साथ टेबलेट में बच्चों के पाठ्यक्रम और उनकी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट से जुड़े विषय भी समाहित होगे.
सरकारी स्कूल के बच्चे प्राइवेट स्कूल के बच्चों से निकलेंगे आगे
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि कोरोना में स्वास्थ्य के बाद सबसे ज्यादा अगर प्रभावित हुआ तो वह हमारी शिक्षा व्यवस्था है लेकिन साथ ही उन्होंने उम्मीद भी जताई कि तकनीक के साथ सरकारी स्कूल के बच्चे निजी स्कूलों से भी आगे निकल कर प्रदेश में देश का नाम रोशन करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कृषि, खेल और सशस्त्र सेना में अपनी धाक जमा चुका हरियाणा अब तकनीक के ज़रिए भी आगे बढ़ने की पहल कर रहा है.
आईटी सेक्टर में बढ़ी है डिमांड
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यहां कहा कि देश और दुनिया में आईटी सेक्टर में लोगों की डिमांड बढ़ी है इसलिए हरियाणा सरकार युवाओं को आईटी में एक्पर्ट बनाएगी, जिससे कि युवाओं को देश और दुनिया में रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि साइंस और मैथ में ओलंपियाड भी हरियाणा सरकार शुरू करेगी. बच्चों को ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन पर छात्रवृत्ति भी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Haryana News: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने व्हीकल मूवमेंट ट्रैकिंग सिस्टम मोबाइल ऐप किया लॉन्च, अवैध खनन पर कसेगा शिकंजा
ये भी पढ़ें: Haryana News: मोहना कुंडली-गाजियाबाद एक्सप्रेस वे के पास बनेगा जंक्शन, सीएम खट्टर ने की ये घोषणाएं