Ringworm Remedies : किचन में रखी इन चीजों से दाद-खाज की समस्याओं को झट से करें दूर
Ringworm : दाद-खाज की परेशानियां मॉनसून के सीजन में काफी ज्यादा बढ़ती है. इस परेशानी को कम करने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
Health News : दाद स्किन पर होने वाली बहुत ही गंभीर समस्याओं में से एक है. इसे रिंगवर्म या फिर फंगल इंफेक्शन भी कहा जाता है. मॉनसून में इस तरह की समस्या का प्रकोप अधिक रहता है. दाद की परेशानी स्किन के किसी भी हिस्से पर हो सकती है. इससे प्रभावित हिस्से पर काफी ज्यादा खुजली होती है. मार्केट में दाद की समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह की दवाइयां और क्रीम मौजूद हैं, लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए आप कुछ असरदार घरेलू उपायों को भी अपना सकते हैं. आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में-
दाद की समस्याओं से छुटकारा पाने के उपाय
सेब का सिरका है प्रभावी
दाद खाज की समस्या को दूर करने के लिए सेब का सिरका प्रभावी हो सकता है. एप्पल साइडर विनेगर में एंटी फंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो दाद का खात्मा करने में आपकी मदद कर सकता है. इसके इस्तेमाल से कैंडिडा फंगल इंफेक्शन का इलाज किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कॉटन बॉल लें. इसे विनेगर में भिगो लें. इसके बाद एफेक्टेड एरिया पर लगाएं. इस तरह सेब का सिरका यूज करने से 3 दिनों में आपका दाद गायब हो सकता है.
एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल
दाद-खाज की परेशानियों को कम करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. एलोवेरा में मौजूद गुण स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में प्रभावी हो सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकाल लें. इसके बाद इस जेल को संक्रमित हिस्से पर लगाएं. इससे आपको काफी बेहतर रिजल्ट मिलेगा.
लहसुन का पेस्ट
दाद की समस्या के साथ-साथ खुजली होने पर लहसुन का पेस्ट इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए लहसुन की कलियों को छिलकर इसका पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट में नारियल तेल की कुछ बूंदों को मिक्स करके प्रभावित हिस्से पर लगाकर करीब 2 घंटे के लिए छोड़ दें. इन उपायों को अपनाने से दो से तीन दिन के अंदर आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
Janmashtami 2022: कान्हा की 3 अद्भुत बाल लीलाएं, जिसने सबको किया हैरान