Lips Care : मैट लिपस्टिक को लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, स्मूद टच से मिलेगा बेहतर लुक
Matte Lipstick : लिप्स के लुक को बेहतर करने के लिए मैट लिपस्टिक लगाने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें. आइए जानते हैं मैट लिपस्टिक लगाने का तरीका क्या है?
![Lips Care : मैट लिपस्टिक को लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, स्मूद टच से मिलेगा बेहतर लुक how to make lipstick matte without translucent powder Lips Care : मैट लिपस्टिक को लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, स्मूद टच से मिलेगा बेहतर लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/14/a9fc06524ab488ab6918e08f9a1679661660487449278429_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Makeup tips: अधिकतर महिलाएं अपने मेकअप किट में लिपस्टिक रखती हैं. लिपस्टिक से हमारे लिप्स की खूबसूरती बढ़ती है. साथ ही चेहरे पर निखार आता है. कुछ महिलाएं अपने लिप्स को ग्लॉसी लुक देन के लिए ग्लॉसी लिपस्टिक लगाती हैं. वहीं, कुछ महिलाएं अपने लिप्स पर मैट लिपस्टिक लगाती हैं. हालांकि, मैट लिपस्टिक से लिप्स की फिनिशिंग अच्छी होती है. दरअसल, मैट लिपस्टिक आपके लिप्स को क्लासी लुक देने के साथ-साथ लॉन्ग लास्टिंग भी रहती हैं. इसके चलते ज्यादातर महिलाएं मैट लिपस्टिक लगाना ही पसंद करती हैं. अगर आप मैट लिपस्टिक (Lips Care) से अपने लिप्स को बेहतर लुक जानना चाहती हैं, तो निम्न उपायों को फॉलो कर सकते हैं.
लिप्स की स्क्रबिंग करना न भूलें
मैट लिपस्टिक को स्मूद लुक देने के लिए मैट लिपस्टिक को लगाने से पहले अपने लिप्स की स्क्रबिंग करें. इससे लिप्स पर मौजूद डेड स्किन निकल जाते हैं. मैट लिपस्टिक लगाने के बाद आपके लिप्स में क्रेक नजर नहीं आएंगे.
लिप बाम लगाएं
मैट लिपस्टिक होठों पर एप्लाई करने से आपके अपने लिप्स पर बाम जरूर लगाएं, इससे आपके होंठ ड्राई नहीं होंगे. साथ ही लिप्स का लुक भी काफी अच्छा नजर आएगा.
रब न करें
अधिकतर महिलाएं लिपस्टिक को लगाने के बाद अपने लिप्स को रगड़ने लगती हैं. ताकि इससे लिपस्टिक का सेट अच्छा हो सके. लेकिन आपको बता दें कि इससे लिप्स का लुक खराब होता है. इसलिए मैट लिपस्टिक के लुक को अच्छा करने के लिए अपने लिप्स को रगड़ने से बचें.
लिप्स की करें डबल कोटिंग
मैट लिपस्टिक काफी ड्राई होती हैं, जिसकी वजह से आपके लिप्स पर सिलवटें पड़ने लगती है. लिप्स पर मैट लिपस्टिक लगाने के बाद टिशू पेपर से होठों को हल्का सा प्रेस करें. लिपस्टिक को लिप्स पर अप्लाई करें. इससे आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक खराब नहीं होती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)