IND vs PAK, SCG Pitch: T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) सुपर-12 राउंड के चौथे मैच में रविवार को भारत के सामने पाकिस्तान (IND vs PAK 2022) की टीम होगी. भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे से यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश खलल डाल सकती है. इसके अलावा मेलबर्न की पिच किस तरह खेलेगी, इस पर भी लगातार बातें हो रही हैं. अब पिच क्यूरेटर माइकल साल्वाटोर (Michael Salvatore) ने इस पर बड़ा बयान दिया है.


'विकेट में नहीं होगा ज्यादा बदलाव'


मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के क्यूरेटर माइकल साल्वाटोर के मुताबिक, इस मैच के दौरान पिच के स्वाभाव में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. यह विकेट पूरे 40 ओवर तक एक जैसा ही खेलेगा. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच स्थानीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. हम टी20 मैचों के लिए जब विकेट बनाते हैं तो हमारी कोशिश होती है कि विकेट पूरे मैच के दौरान एक जैसा खेले, विकेट के स्वाभाव में बदलाव नहीं हो. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस मिट्टी से यह विकेट बनाई गई है, वह मिट्टी बाहर से लाई गई है. वहीं, जिस विकेट पर मैच खेला जाएगा, वह विकेट तकरीबन 3 महीने पहले बनाया गया है.


मैच के दौरान बारिश की संभावना


गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरूवार को इस मैच के दौरान बारिश होने की संभावना तकरीबन 90 फीसदी है, लेकिन अब बारिश की संभवना 70 फीसदी है. ऐसा माना जा रहा है कि रविवार दोपहर या फिर शाम के वक्त मेलबर्न में बारिश हो सकती है. वहीं, बारिश के अलावा बिजवी गरजने की भी संभावना है. इसके अलावा 15-25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दोपहर में हवाएं चलेंगी, जबकि शाम में हवा की रफ्तार 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: अफगानिस्तान को बुरी तरह हराकर इंग्लैंड ने की विजयी शुरुआत, सैम कर्रन ने किया कमाल


IND vs PAK: पाक के खिलाफ जीत का मिला फॉर्मूला, abp के खास शो में एक्सपर्ट्स ने बताया कैसे टीम इंडिया को मिलेगी जीत