सेल्फी के शौकीनों के लिए Oppo ने लॉन्च किया 'ए 83' स्मार्टफोन, जानें खूबियां
इस डिवाइस में 4 जीबी रैम और 3,180 एमएएच की बैटरी है, जिसकी कीमत 13,990 रुपये है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'ए83' में 5 इंच का डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ है और इसका रेजोल्यूशन 1440X720 है. यह फेस अनलॉक की सुविधा से भी लैस है.
एआई 'ब्यूटी रिकॉगनिशन' चेहरे की 200 से ज्यादा फेसियल प्वाइंट्स के माध्यम से रंग, येज और जेंडर के आधार पर पहचान कर उसके अनुरूप तस्वीरों में खूबसूरती को बढ़ा देता है.
ओप्पो 'ए83' में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है.
ओप्पो 'ए 83' अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ ही ऑफलाइन स्टोर्स पर भी 20 जनवरी से ब्लैक और गोल्ड रंगों में उपलब्ध होगा.
ओप्पो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर विल यंग ने एक बयान में कहा, हमें अपने सेल्फी एक्सपर्ट 'ए' सीरीज और 'एफ' सीरीज के लिए बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. 'ए83' के साथ हम एक सस्ता सेल्फी कैमरा ला रहे हैं, जो उन्नत फीचर्स जैसे एचडी प्लस फुल स्क्रीन डिस्प्ले और एआई ब्यूटी से लैस है.
चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने हाल ही में 'ए 83' स्मार्टफोन लांच किया है, जिसके बारे में कंपनी ने यंग कस्टमर्स को 'एआई ब्यूटी रिकॉगनिशन' के माध्यम से नेचुरल सेल्फी एक्सपीरिएंस कराने का दावा किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -