World Earth Day: जब लोमड़ी ने दी मेंढक और बिल्ली को पर्यावरण बचाने की सीख
शनिवार को गूगल ने मौसम में बदलाव होने की जानकारी कार्टून के जरिए दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमासांहार कम करें. घर से बाहर जाते वक्त कमरे की सारी लाइटें बंद करें. लोमड़ी ने बताया कि सौर ऊर्जा से बनी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए जैसे कि सौर ऊर्जा की बनी लालटेन या लैंप जिनका प्रयोग आज भी ग्रामीण क्षेत्रों मे काफी हो रहा है.
लोमड़ी बताती है कि बाइक, कार, स्कूटर आदि वाहनों का इस्तेमाल कम से कम करें. इससे वायु प्रदूषण फैलता है और वातावरण को काफी नुकसान पहुंचता है.
लोमड़ी का मकसद वातावरण को शुद्ध, साफ ,हरा भरा और स्वच्छ बनाना है. लोमड़ी अपने दोस्तों को बताती है..
लोमड़ी अपने दोस्तों से धरती को हरा भरा कैसे बनाएं और कैसे पेड़ों का संरक्षण करें इसको लेकर बातचीत करती है.
लोमड़ी अपने दोस्त मेंढक और बिल्ली को बताती है. पर्यावरण का ध्यान रखने से हमारे देश की हरियाली को नुकसान नहीं होगा और वातावरण स्वच्छ और हरा भरा रहेगा. सभी तस्वीरें गूलग के डूडल से ली गई हैं.
लोमड़ी को लगता है कि ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण ही पृथ्वी का संतुलन बिगड़ता जा रहा है.
इस कार्टून सीरिज़ के जरिए गूगल डूडल ने दिखाया है कि कैसे एक लोमड़ी सोते हुए बुरा सपना देखती है कि मौसम में हो रहे परिवर्तन से बर्फ के पहाड़ पिघल रहे हैं और जीव मरे रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -