Congress को Nepotism पर घेरते PM Modi BJP के वंशवाद पर चुप्पी साध गए | Election 2022 |
#NepotismInBJP #Election2022 #AssemblyElection2022 #HindiNews #UPElections2022 हिमाचल प्रदेश में चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) भले ही करीब एक साल दूर हैं, लेकिन बीजेपी (BJP) ने चुनावी मिशन का आगाज कर दिया है. और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendta Modi) से बेहतर तो कोई हो नहीं सकता. तो 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे हिमाचल प्रदेश. करीब 11 हजार करोड़ रुपये की बिजली परियोजना का उद्घाटन किया. और इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए वंशवाद की बात छेड़ दी. अब बात चाहे कांग्रेस की हो, सपा ( Samajwadi Party) की हो, बीएसपी (BSP) की हो या फिर किसी भी दूसरे क्षेत्रीय दलों की, सबमें वंशवाद है. लेकिन बात अगर हिमाचल प्रदेश की करें तो वहां सबसे ज्यादा वंशवाद बीजेपी में ही है, जिसकी मुखालफत लगातार प्रधानमंत्री मोदी करते रहते हैं. बीजेपी के वंशवाद पर नजर डाल रहे हैं अविनाश राय.