Omicron Vs Delta : High Positivity Rate के बाद भी डेल्टा से कम खतरनाक क्यों ओमिक्रॉन, सामने आई वजह|
कोरोना का म्यूटेट हुआ वायरस ओमिक्रॉन खतरनाक तो है लेकिन ये अपने पुराने वैरिएंट डेल्टा से कम खतरनाक है. इसकी वजह भी अलग-अलग स्टडी में पता चल गई है. हालांकि ये बात साफ है कि ओमिक्रॉन डेल्टा के मुकाबले फैलता तेजी से है, लेकिन संक्रमण के बाद मरीज को अस्पताल में दाखिल करने के मामले बेहद कम हैं. इसकी वजह है ओमिक्रॉन की बनावट, जिसकी वजह से ये मरीज के गले के नीचे जा नहीं पाता है और इससे फेफड़े बच जाते हैं. वहीं डेल्टा का वायरस नाक या मुंह के जरिए गले में जाकर अपनी संख्या बढ़ाता था और फिर वो फेफड़े में दाखिल हो जाता था. इससे मरीज की हालत खराब हो जाती थी और उसे अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ता था. इन दोनों वैरिएंट पर हुए तुलनात्मक अध्ययन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
