MG eHS First Look | Auto Expo 2023 | ये तो बिलकुल MG Gloster की छोटी बहन लग रही है!
प्रशांत कपूर
Updated at:
12 Jan 2023 09:48 PM (IST)

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMG eHS की लंबाई करीब 4.58 मीटर है, इस हिसाब से देखें तो इसका साइज टाटा हैरियर के बराबर है. इस प्रीमियम मिडसाइज एसयूवी का आगे का डिजाइन एस्टर और प्री-फेसलिफ्ट जेडएस ईवी से मिलता-जुलता है, लेकिन यह इससे ऊपर वाले सेगमेंट की कार है. इसमें कई जगह क्रोम एलिमेंट्स और चारों ओर बॉडी क्लेडिंग दी गई है. इसका ओवरऑल डिजाइन काफी साफ-सुथरा और काफी प्रीमियम नजर आ रहा है.क्या features मिलेंगे इस car में, देखिए Prashant Kapoor के साथ Uncut की इस ख़ास video में