सिद्धू-अमरिंदर, गहलोत-पायलट, बघेल-टीएस सिंह देव संभले नहीं, पीएम मोदी से कैसे लड़ेंगे राहुल गांधी?
ABP News Bureau
Updated at:
29 Jun 2021 09:44 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस इस वक्त देश के महज तीन राज्यों पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता में है. लेकिन तीनों ही राज्यों में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता आपस में ही लड़ रहे हैं. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर बनाम नवजोत सिंह सिद्धू की लड़ाई चल रही है. राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की लड़ाई चल ही रही है. अब छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव भी आमने-सामने आ गए हैं. ऐसे में सबकी नज़र राहुल गांधी पर है, जो इस हालात को संभाल नहीं पा रहे हैं. और कांग्रेस की ये हालत तब है, जब अगले साल कई बड़े चुनाव हैं और कांग्रेस के सामने अपने ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी है, जिनके सामने चुनाव लड़ना राहुल के लिए कतई आसान नहीं होने वाला है.