Tripura Election 2023 के बाद Politics छोड़ेंगे Tipra Motha Chief Pradyot Manikya, BJP को होगा फायदा?
त्रिपुरा में काबिज बीजेपी सरकार को इस चुनाव में अगर किसी एक शख्स ने सबसे बड़ी चुनौती दी है तो उनका नाम है प्रद्योत बर्मन. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में प्रद्योत बर्मन भारतीय जनता पार्टी और खास तौर से बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं. लेकिन अब इन्हीं प्रद्योत बर्मन ने ऐलान कर दिया है कि 16 फरवरी को वोटिंग के बाद वो चुनावी राजनीति संन्यास ले लेंगे. तो आखिर प्रद्योत बर्मन के संन्यास की क्या है वजह और क्यों त्रिपुरा में बीजेपी को इतनी बड़ी चुनौती देने और कांग्रेस-लेफ्ट जैसे धुर विरोधी को एकजुट करने वाले प्रद्योत बर्मन कर रहे हैं राजनीति से किनारा, बता रहे हैं अविनाश राय.
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)