PM का चुनाव जिताने वाले Narendra Modi CM चुनाव में सफल क्यों नहीं | 2023 Assembly Elections
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपने कभी सोचा है क्या कि जिस दिल्ली में लोकसभा चुनाव में बीजेपी सात में से सात सीट जीत जाती है, उसी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से सात सीट भी क्यों नहीं जीत पाती? मतलब, आपके मन में कभी ये ख़्याल आया कि 2014 में प्रचंड बहुमत से आम चुनाव जीतने वाली बीजेपी 2015 में बिहार में सरकार क्यों नहीं बना पाई? या आपके मन में भी ये सवाल आया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में 28 में से 25 सीटें जीतने वाली बीजेपी अभी वाला विधानसभा चुनाव बुरी तरह से क्यों हार गई...या 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तुलना में उसकी सीटें लगभग आधी क्यों हो गई? इन्हीं सवालों के जवाब तलाशेंगे इस स्टोरी में. दरअसल, कर्नाटक में बीजेपी की हार के बाद इस चुनाव से जुड़ी अनैलसिस में निकल कर ये आ रहा है कि यूपी और असम जैसे राज्यों को छोड़ दें तो पार्टी के पास स्टेट लीडरशिप की क्राइसिस है. और इसका असर आने वाले दिनों में होने वाले राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनावों में भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में ऐनलिस्ट का बीजेपी की स्टेट लीडरशिप क्राइसिस को लेकर क्या मानना है बताएंगा आपको इस स्टोरी में और फिर आप बताइएगा कि ये आकलन कितना सही है. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.