2024 General Election: Mamata Banerjee ने Opposition Unity पर फेरा पानी, अब क्या करेंगे Nitish Kumar
2024 में विपक्षी एकता की हवा भरने से पहले निकलती दिख रही है. ताज़ा तरीन मामला है पश्चिम बंगाल की सीएम ममत बनर्जी का. 42 लोकसभा सीटों वाले बंगाल की चीफ मिनिस्टर का कहना है कि अगले आम चुनाव में उनकी पार्टी अकेले लड़ेगी. यहां आपका एक सवाल हो सकता है कि आख़िर वो अचानक से अकेले लड़ने की बात क्यों कर रही हैं. यही बताएंगे आपको इस स्टोरी में. बताएंगे तो वो भी कैसे थोड़े दिन पहले बिहार की सीएम नीतीश कुमार कह रहे थे कि अगर कांग्रेस के साथ उनका गठबंधन हो जाए...तो विपक्षी एकता के सहारे वो बीजेपी को 100 सीटों के नीचे रोक देंगे. लेकिन लगता है कि नीतीश का ये सपना उनका अपना नहीं हो पाएगा. तो शुरू करने से पहले रिमाइंडर ये है कि ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए सबसे पहले आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टा पर फॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

