दिल्ली के उपहार सिनेमा आग में मारे गए 59 लोग, बॉर्डर मूवी में हादसा, 20 साल बाद आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला | Uncut
13 जून, 1997 को दिल्ली के उपहार सिनेमा हॉल में आग लग गई थी. उस वक्त बॉर्डर मूवी चल रही थी और थियेटर में लकड़ी की बेंच लगाकर और जगह बनाई गई थी. आग लगी तो दरवाजे नहीं खुल पाए और 59 लोगों की मौत हो गई. हादसे के 20 साल बाद 2017 में सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला आया था. सुप्रीम कोर्ट ने गोपाल अंसल को एक साल जेल की सजा दी. सुशील अंसल को उम्र का हवाला देकर रिहा कर दिया. जुर्माना बरकरार रहा. फिर द असोसिएशन ऑफ विक्टिम्स ऑफ उपहार फायर ट्रेजडी ने अपील की. सजा बढ़ाने की मांग की. लेकिन 20 फरवरी, 2020 को सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने आखिरी फैसला सुनाया. उन्होंने अपील को खारिज कर दिया और 2017 का फैसला ही बहाल रखा. पूरी कहानी बता रहे हैं अविनाश राय.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

