Censor Board ने क्यों लगाई 72 Hoorain के Trailer पर रोक?
इस तरह की डिबेट है कि सिनेमा राजनीति और प्रोपगैंडा का बड़ा बैटल ग्राउंड बन गया है. सबसे लेटेस्ट मामले में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 72 हूरें फिल्म के ट्रेलर को हरी झंडी देने से मना कर दिया है. इसका विरोध करते हुए फिल्म के मेकर अशोक पंडित ने ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने सेंसर बोर्ड से अपील की है कि वो अपनी डिसिज़न को रीकंसीडर करें. इस स्टोरी में इस पर बात करेंगे कि आख़िर फिल्म के ट्रेलर को किस वजह से हरी झंडी नहीं मिली. इस भी बात करेंगे कि कैसे कश्मीर फाइल्स से केरल स्टोरी और आदिपुरुष जैसी फिल्में पॉलिटिकल और सोशल बैटल का सब्जेक्ट बन गई हैं. आदिपुरुष के मामले में तो इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी बेहद सख़्त टिप्पणी की है. इन सब पर तसल्ली से बात करते हैं इस स्टोरी में लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.
![ट्रंप के सामने अडाणी पर ऐसा क्या बोले पीएम मोदी कि राहुल गांधी गुस्सा हो गए?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/14/8a0975bb29990c397b62466fdd1eb6591739542392663151_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)