73rd Republic Day: इस बार की परेड में बेहद ख़ास चीज़ देखने को मिलेगी, 1965-1971 की यादें होंगी ताज़ा
ABP News Bureau
Updated at:
23 Jan 2022 10:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस साल का गणतंत्र दिवस कुछ ख़ास है. इस बार राजपथ पर वो विंटेज टैंक और तोप भी दिखाई देंगे जिन्होंने 1965 और 1971 में पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाई थी. 23 जनवरी को इस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई थी. इस रिहर्सल में वो रंग दिखा जो 26 जनवरी को खिलकर सामने आएगा. अगर आप जानने चाहते हैं कि इस बार के गणतंत्र दिवस में और क्या है ख़ास तो देखें ये वीडियो.