Social Media पर Sidharth Shukla का Last Video बताकर शेयर हो रही है एक CCTV Footage
ABP Live
Updated at:
02 Sep 2021 08:55 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्टर Sidharth Shukla (#SidharthShukla) की Death (#SidharthShuklaDeath) की खबर के बाद Film Industry में शोक की लहर है. उनकी मौत को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं लेकिन फिलहाल Mumbai Police (#MumbaiPolice) को उनकी Postmortem Report (#SidharthShuklaPostmortemReport) का इंतज़ार है. Sidharth Shukla की मौत की खबर सामने आने के बाद Social Media पर कुछ यूजर्स द्वारा एक Video Share किया जा रहा है. इस Viral Video(#ViralVideo) में ये दावा किया जा रहा है कि ये CCTV Footage Sidharth Shukla के आखिरी लम्हों का है. तो चलिए जानते हैं कि क्या है ये Viral Video(#ViralVideo) और साथ ही बताएंगे आपको कि इस Video के पीछे की सच्चाई क्या है.