रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में 8000 Millionaire देश छोड़ सकते हैं. Why Rich Indians are leaving India?
ABP Live
Updated at:
15 Jun 2022 03:03 PM (IST)
Why Rich Indians are leaving India? ये सवाल पूछा जाने लगा है Henley Global Citizens Report के खबरों में आने के बाद. इस रिपोर्ट में ये खुलासा किया गया है कि भारत के 8000 करोड़पति साल 2022 में देश छोड़कर बाहर बस सकते हैं. इस रिपोर्ट में Russia, China, Ukraine, और Hong kong का भी जिक्र किय गया है. तो चलिए बताते हैं आपको क्या कहती है ये रिपोर्ट और साथ ही भारत में आने वाले सालों में अमीरों की संख्या अमेरिका से 4 गुना ज्यादा तेज़ी से बढ़ेगी. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.