Sidhu Moose Wala Murder Controversy में Lawrence और Goldy के बाद Gangster Bhuppi Rana की हुई एंट्री
ABP Live
Updated at:
02 Jun 2022 07:28 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSidhu Moose Wala Murder के बाद लगता है जैसे Punjab Police से ज्यादा Gangsters Of Punjab एक्टिव हैं. हत्या के बाद पहले Lawrence Bishnoi और Goldy Brar का पोस्ट वायरल होता है... फिर Dvinder Bambiha Gang सोशल मीडिया पर एक्टिव हो जाता है... उसके बाद Neeraj Bawana Gang दो दिन में सिद्धू की मौत का बदला लेने की बात करता है और अब इस Social Media Post की रेस में एक नए गैंग्सटर की एंट्री हो गई है. गैंगस्टर Bhuppi Rana ने अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है जिसमें सिद्धू मूसेवाले के कातिलों का पता बताने वाले को 5 लाख रुपए का ईनाम देने की बात कही गई है. तो कौन है Gangster Bhuppi Rana? क्या लिखा है उसकी नई पोस्ट में जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni का ये वीडियो.