Agneepath Scheme: क्या इसका भी होगा Farm Laws जैसा हाल, रहेगा या जाएगी ये स्कीम?
ABP News Bureau
Updated at:
21 Jun 2022 08:56 PM (IST)
Agneepath Scheme को लेकर हो रहे भारी विरोध के बीच एक बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या किसी प्वाइंट पर इस योजना को वापस लिया जा सकता है. ऐसे में इस Bin Manga Gyan में इस बारे में बात की गई है कि 2014 में पहली बार सत्ता में आने के बाद से बीजेपी जो सरकार चला रही है, उसने कौन से बड़े फैसलों को वापस लिया है?