Ajit Pawar की Sharad Pawar से बगावत का क्या है 'विपक्षी एकता' कनेक्शन Praful Patel ने दिया धोखा? NCP
अविनाश राय
Updated at:
03 Jul 2023 08:17 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या शरद पवार की पार्टी एनसीपी में जो बगावत हुई है, उसका कनेक्शन बिहार की राजधानी पटना से है. क्या एनसीपी में बगावत की पूरी स्क्रिप्ट महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई नहीं बल्कि बिहार की राजधानी पटना में लिखी गई. क्या पटना में 23 जून को जिस विपक्षी एकता की बैठक हुई थी, एनसीपी में हुई बगावत उसी बैठक में हुई बातों का नतीजा है. आखिर पटना की उस बैठक में ऐसा क्या हुआ, जिसके तार महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ते नजर आ रहे हैं, बता रहे हैं अविनाश राय.