Maharashtra Politics: कब-कब सामने आए चाचा-भतीजा
Ajit Pawar vs Sharad Pawar महाराष्ट्र की राजनीति में चाचा-भतीजे के बीच की जंग का पहला मामला नहीं है. राज्य में ऐसे कई मामले हैं. हाल ही में जब शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने उनकी पार्टी तोड़ी...तो उसके बाद मुंबई में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ आने के पोस्टर्स लग गए. ये दोनों ही नेता भी चाचा-भतीजे की लड़ाई में अलग हुए थे. ऐसे में इस स्टोरी में बात करेंगे महाराष्ट्र में चाचा-भतीजे के रंज़िश के इतिहास की. इस रंज़िश में भले ही शरद पवार और अजित पवार का नया-नया नाम जुड़ा हो. लेकिन इसी फेहरिस्त में बाल ठाकरे बनाम राज ठाकरे से लेकर गोपीनाथ मुंडे बनाम धनंजय मुंडे तक का इतिहास शामिल है. इनकी संक्षिप्त इतिहास के लिए देखें ये #BinMangaGyna. साथ-साथ ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा.