(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गैंगेस्टर, जिसकी अपराध गाथा से ज्यादा चर्चित 'प्रेम कहानी' हो गई!
एक गैंगस्टर, जो पुलिस वालों को फेसबुक पर धमकियां देकर एके 47 से हत्या करता था, जो अपने दुश्मनों को तेजाब डालकर जला दिया करता था, जिसने खेत के बीचो बीच अपना किला बना रखा था और जो लोहे के पिंजरे में बंद कर अपने दुश्मनों को प्रताड़ित किया करता था. वो जब पुलिस की गिरफ्त में आया, तब भी पुलिस उसे जेल की सलाखों में बांध नहीं सकी. वो फरार हो गया. पुलिस ने उसपर पांच लाख का इनाम भी रखा. और उसकी क्राइम कुंडली इतनी बड़ी हो गई कि राजस्थान की सरकार के माथे पर पसीने आ गए. लेकिन इतनी बड़ी अपराध गाथा के बावजूद उस अपराधी की प्रेम कहानी भी इतनी चर्चित हुई कि वो राजस्थान के लोगों की जुबान पर तालू की तरह चिपक गई. उसका एनकाउंटर भी हुआ. और उसी एनकाउंटर को अब सीबीआई कोर्ट ने फर्जी करार देकर पुलिसवालों पर ही हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है. ये कहानी है राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर रहे आनंदपाल सिंह की, जिसके एनकाउंटर ने राजस्थान की पूरी राजनीति को ही सिर के बल खड़ा कर दिया था.