क्या पाकिस्तान पहुंचे एमपॉक्स से भारत को भी डरने की जरूरत है?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदक्षिण अफ्रीका के देश कांगो से निकला एक वायरस दक्षिण अफ्रीका में फैलने के बाद यूरोप होते हुए एशिया में भी आ गया है. और अब इसका नया मरीज अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी आ गया है. तो सवाल है कि क्या अब इस वायरस का अगला निशाना भारत भी हो सकता है. क्योंकि इस वायरस की वजह से हो रही बीमारी एमपॉक्स को विश्व स्वास्थ्य संगठन भी वैश्विक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर चुका है.और ये वही वायरस है, जिसकी वजह से अभी तक दुनिया में एक लाख से भी ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं, जिनमें से करीब 550 लोगों की मौत भी हो चुकी है. तो क्या अब भारत को भी सतर्क रहना होगा. क्या इस बीमारी से बचने के लिए भारत के पास कोई वैक्सीन है या फिर कोरोना की तरह ही इस वायरस से बचने के लिए भी लॉकडाउन की एक उपाय है, बता रहे हैं अविनाश राय.