(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या है पेजर जिसे बम बना इजरायल के मोसाद ने लेबनान-हेजबुल्लाह में तबाही मचा दी?
इज़रायल के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक लेबनान में पेजर में धमाके हुए हैं. इसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें लेबनान के सांसद का बेटा भी है. हमले में 3000 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों में ईरान में लेबनान के राजदूत भी हैं और लेबनान के सांसद भी जिनकी एक आंख चली गई है. इसके अलावा लेबनान के वो हेजबुल्लाह लड़ाके भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जो इज़रायल के खिलाफ जंग लड़ते रहते हैं. ऐसे में इन धमाकों का सीधा आरोप इज़रायल और उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद पर लगा है, जो इस तरीके के ब्लास्ट करवाने में माहिर है. तो क्या सच में ये धमाके मोसाद ने ही करवाए हैं, आखिर मोसाद ने ऐसी कौन सी तकनीक का इस्तेमाल किया है कि उसने लेबनान के पेजर तक हैक कर लिए हैं और आखिर ये पेजर होता क्या है, जिसके जरिए इतने बड़े धमाके को अंजाम दिया गया है, बता रहे हैं अविनाश राय.