कहानी उस मस्जिद की, जिसे गिराने पर अड़े शिमला के हिंदू!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पिछले दिनों एक दुकानदार के साथ मारपीट हुई. और उस मारपीट ने ऐसा सांप्रदायिक रंग ले लिया कि एक संगठन के लोग एक पांच मंजिला मस्जिद को ध्वस्त करने पर आमादा हो गए. और अब जब पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है, तो वो पुलिस से भी भिड़ गए हैं. बैरिकेड्स तोड़ दिए गए हैं. और इसके जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है. अब भी पुलिस अपने तईं इस विरोध प्रदर्शन को रोकने की कोशिश कर रही है. लेकिन असल सवाल ये है कि आखिर संजौली की इस मस्जिद का विवाद क्या है, क्यों हिंदू संगठन के लोग इस मस्जिद में अवैध निर्माण की बात कर रहे हैं, आखिर हिंदू संगठन के लोग क्यों इस मस्जिद को तोड़ना चाहते हैं और क्या ये मुद्दा महज अवैध कब्जे का ही है या फिर इसमें है राजनीति, जिसके एक छोर पर बीजेपी खड़ी है तो दूसरे पर कांग्रेस और इन दोनों के बीच इस मामले को और ज्यादा तूल देने की कोशिश कर रहे हैं एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी, बता रहे हैं अविनाश राय.