सीरिया में हुए तख्तापलट का भारत पर क्या असर होगा?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़
Updated at:
09 Dec 2024 08:03 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीरिया में 13 साल के गृहयुद्ध का आखिरी नतीजा राष्ट्रपति बशर-अल-असद के तख्तापलट के तौर पर परिणत हुआ है. करीब 50 साल तक सीरिया पर शासन करने वाले असद परिवार के मुखिया बशर-अल-असद को अपना ही मुल्क छोड़कर रूस भागना पड़ा है, जहां ब्लादिमीर पुतिन ने उनको राजनीतिक शरण दी है. लेकिन सवाल है कि मध्य एशिया के इस देश में पिछले दो हफ्ते में जो हुआ है, उसका अपने देश भारत पर कितना असर पड़ने वाला है. आखिर जो देश दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस का जनक रहा है, वहां तख्तापलट से भारत को क्या फायदा या नुकसान होने वाला है और अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सीरिया को लेकर क्या बड़े फैसले करने वाला है, इन तमाम सवालों का जवाब खोजने की कोशिश कर रहे हैं अविनाश राय.