क्या पाकिस्तान पर भी कब्जा कर लेगा अफगानिस्तान का बनाया तालिबान
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभी हाल ही में पाकिस्तान ने तालिबान शासित अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक की है. पाकिस्तान के इस हमले में अफगानिस्तान के करीब 50 लोग मारे गए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.पाकिस्तान की सीमा से लगे अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी इलाकों में किए गए इन हमलों में पाकिस्तान ने पाकिस्तानी तालिबान यानी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के ट्रेनिंग सेंटरों को तबाह करने का दावा किया है. लेकिन इस हमले की वजह से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच जंग जैसी नौबत आ गई है. ऐसे में सवाल है कि आखिर ये पाकिस्तानी तालिबान है क्या, आखिर ये पाकिस्तानी तालिबान अफगानिस्तानी तालिबान से अलग क्यों है और क्या अब इस पाकिस्तानी तालिबान यानी कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का अगला मकसद अफगानिस्तान के बाद पाकिस्तान पर कब्जा करना है, पूरी कहानी बता रहे हैं अविनाश राय.