करीब 2 दर्जन Suspended Parliamentarians ने 50 घंटे तक दिया धरना, इस Protest के दौरान क्या-क्या हुआ?
राज्यसभा में महंगाई, जीएसटी, गुजरात में ज़हरीली शराब की मौतों का मामला और अग्निपथ स्कीम के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाले दो दर्जन के करीब सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया. इनमें आम आदमी पार्टी के संजय सिंह से तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन तक शामिल रहे. इन सांसदों ने संसद में ही अपना डेरा डाल दिया और 50 घंटे तक रिले धरना दिया. धरने को गांधी जी की मूर्ति पर फूल चढ़ाकर समाप्त किया गया. समाप्ति इस फैसले के साथ हुई कि जब संसद की कार्यवाही शुरू होगी तब इन्हीं मांगों को लेकर धरना फिर से शुरू होगा. इतने लंबे धरने के दौरान क्या कुछ हुआ जानने के लिए देखें ये रिपोर्ट. हालाँकि सूत्रों के मुताबिक़ मँहगाई पर चर्चा लोकसभा में सोमवार को और राज्यसभा में मंगलवार को हो सकती है.
![ट्रंप के सामने अडाणी पर ऐसा क्या बोले पीएम मोदी कि राहुल गांधी गुस्सा हो गए?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/14/8a0975bb29990c397b62466fdd1eb6591739542392663151_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)