Amritpal Singh News: Punjab में Amritpal Singh और Bihar में Manish Kashyap पर कसा शिकंजा
ABP News Bureau
Updated at:
18 Mar 2023 07:20 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPunjab में Amrtipal Singh और Bihar में Manish Kashyap दोनों पर ही पुलिस का शिकंजा है. बिहार में Fake News फै़लाने के आरोप मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया है. और पंजाब में अमृतपाल सिंह पर भी पुलिस ने शिंकजा कस लिया है. सबसे बड़ी हलचल पंजाब में है जहां Khalistan समर्थक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस ने जी जान लगा दी. इसके लिए पूरा राज्य में इंटरनेट तक बंद कर दिया गया. इस गिरफ्तारी को लेकर अपील की गई है कि सब पंजाब में कानून व्यवस्था बनाए रखें. ऐसे में स्टोरी में बात करेंगे इन दोनों से ही जुड़े मामलों की.