Tamilians, Muslims से लेकर Christians तक, क्या Anti Minority Politics से बर्बाद हुआ Sri Lanka?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रीलंका की हालत बद से बदतर होती जा रही है. पीएम महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बावजूद लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है. आलम ये है कि हमबंटोटा स्थित राजपक्षे परिवार के पैतृक घर तक को आग लगा दी गई. अफवाह उड़ी की महिंदा राजपक्षे हेलिकॉप्टर से भारत भाग आए हैं. हालांकि, भारत ने इस अफवाह का खंडन किया है. इन सबके बीच आपको अब तक ख़बरें देख और पढ़ के ये समझ में आ चुका होगा कि श्रीलंका कई ग़लत आर्थिक नीतियों की वजह से यहां तक पहुंचा है. इस स्टोरी में हम आपको ये बताएंगे कि हालात इतने बदतर होने के बीच इस देश में किस तरह की राजनीति चल रही थी. सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़पेपर के एडिटोरियल तक में ये कहा जा रहा है कि अल्पसंख्यक विरोधी राजनीति भी श्रीलंका के ऐसे हालतों का बड़ा कारण हैं. तो भारत के इस पड़ोसी देश में ये अल्पसंख्यक विरोध राजनीति किस तरह से हो रही थी उसे समझने के लिए आपको कुछ ख़बरों से रूबरू करवाते हैं.