एक तरफ हो रही है भयानक Price Rise और दूसरी तरह है Unemployment की मार, इनमें से ज़्यादा बुरा कौन है?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश के लोगों पर एक साथ महंगाई और बेरोज़गारी की मार पड़ रही है. इससे मध्यम वर्ग और उसके नीच के लोगों की हालत बुरी होती जा रही है. ऐसे में सरकार कभी गेहूं के एक्सपोर्ट बैन तो कभी तेल की कीमतों को कम करने जैसे फैसले ले रही है. पूरी कोशिश ये है कि इससे लोगों को राहत मिले. लेकिन ऐसी हालत में एक बड़ा सवाल ये है कि महंगाई और बेरोज़गारी में से ज़्यादा बड़ी और विकट समस्या कौन सी है? इकॉनमिस्ट हो या नीतियां बनाने वाली सरकारें या इससे प्रभावित आम लोग, इस सवाल से कोई बच नहीं पाया है. तो इससे जुड़ी जो रिसर्चस, मीडिया रिपोर्ट्स और एनालिसिस है...उसके ज़रिए जानने की कोशिश करते हैं कि महंगाई और बेरोज़गारी में से ज़्यादा दिक्कत किससे होती है. Uncut के इस Bin Manga Gyan में बता रहे हैं Tarun Krishna.