(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Atal-Advani का NDA Vs PM Modi-Amit Shah का NDA, 25 साल में क्या बदला, कौन साथ, किसका छूटा हाथ? INDIA
लोकसभा 2024 की चुनावी तैयारियों में जुटी पार्टियों ने अपना-अपना पाला चुन लिया है. जो सत्ता पक्ष के साथ हैं, उनका नाम है एनडीए. यानी कि नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस. हिंदी में कहते हैं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन. ये वो नाम है, जिसका पहली बार इस्तेमाल आज से करीब 25 साल पहले साल 1998 में हुआ था और जिसकी बदौलत अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने थे. तब से अब तक इस एनडीए में दो ही चीजें कॉमन रही हैं. एक तो इसका नाम और दूसरा इसका नेतृत्व जो तब भी बीजेपी के पास था और अब भी बीजेपी के पास ही है. लेकिन 25 साल के अंतराल में इस एनडीए का हिस्सा रही कई ऐसी पार्टियां हैं जो अब विपक्षी एकता की सूत्रधार हैं तो कई ऐसी पार्टियां भी हैं, जिन्होंने तब वाजपेयी का साथ देना मुनासिब नहीं समझा था, लेकिन अब उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ पसंद है. पूरी खबर बता रहे हैं अविनाश राय.