Atiq-Ashraf Case Live: Guddu Muslim है या Hindu गांव वालों ने बता दिया
अविनाश राय
Updated at:
01 May 2023 08:11 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGuddu Muslim News: उमेश पाल (Umesh Pal) हत्याकांड में नामजद पांच लाख रुपए के इनामी गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) का घर प्रयागराज (Prayagraj) के शिवकुटी थाना क्षेत्र के लाला की सरैया इलाके में है. यहीं गुड्डू मुस्लिम की पैदाइश हुई थी. यहां उसका बचपन बीता. वो बचपन में यहीं पर में अपने भाई बहनों के साथ खेलता था. इस घर में पिछले कई सालों से ताला लगा हुआ है. ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए कि जिस यूपी पुलिस और एसटीएफ को है गुड्डू मुस्लिम की तलाश, वो हिंदू है या मुस्लिम जानने के लिए देखिए प्रयागराज से अनकट की ये रिपोर्ट.