Ayodhya Ram Mandir जैसी कानूनी लड़ाई में फंसा Gyanvapi-Kashi Vishwanath Dham Case, SC करेगा फैसला?
क्या वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का मामला भी अब अयोध्या के राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद जैसा होता जा रहा है, जहां मामला निचली अदालतों से होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. ये सवाल इसलिए है, क्योंकि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद का विवाद भी 1949 में तब शुरू हुआ था जब मस्जिद के अंदर मूर्ति रखी गई जिसे हिंदू पक्ष ने मूर्ति का प्रकट होना बताया और जिसके बाद निचली अदालत ने वहां तालाबंदी का आदेश दे दिया. अब ऐसा ही ज्ञानवापी में भी हो रहा है, जहां सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष की ओर से शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है और जिसके बाद कोर्ट ने उस पूरी जगह को सुरक्षित करने का आदेश दे दिया है. राम मंदिर का मुद्दा भी सुप्रीम कोर्ट से ही हल हुआ और अब ज्ञानवापी का मुद्दा भी सुप्रीम कोर्ट के पास है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या फिलवक्त देश को इस कानूनी पचड़े की जरूरत है या ज़रूरत है इस बात पर बात करने की कि महंगाई का रिकॉर्ड टूट गया है, रूपये की कीमत गिरती जा रही है और बेरोजगारी चरम पर है. क्या है असली मुद्दा और क्यों है, इसकी विवेचना कर रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.