Bawali Kanpuriya Book Review : Mafia Vikas Dubey की Love Story, क्यों नहीं बना MLA, कैसे पलटी गाड़ी?
अविनाश राय
Updated at:
13 Mar 2023 08:37 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकानपुर वाला विकास दुबे तो याद ही होगा. वही जिसने एक रात में 8 पुलिसवालों को शहीद कर दिया था और फिर एक हफ्ते के बाद उज्जैन में जाकर सरेंडर किया था. लेकिन यूपी लाते वक्त उसकी गाड़ी पलट गई और उसकी मौत हो गई. लेकिन विकास दुबे की ये कहानी इतनी ही नहीं है. विकास दुबे की कहानी में कई परते हैं, जिसमें उसकी पढ़ाई-लिखाई से लेकर उसकी प्रेम कहानी और उसके माफिया से नेता और फिर माफिया बनने की कहानी है, जिसे सिलसिलेवार ढंग से एक किताब में समेकित किया है कानपुर में लंबे समय से पत्रकारिता कर रहे डॉक्टर संजीव मिश्र ने. किताब का नाम है बवाली कनपुरिया, जिसे प्रकाशित किया है पेंग्विन पब्लिकेशन ने. देखिए किताब के लेखक डॉक्टर संजीव मिश्र से अविनाश राय की खास बातचीत.