दोस्त रहे PM Modi-KCR कैसे बने सियासी दुश्मन, Telangana में PM Modi-KCR में Tension की वजह Election?
ABP Live
Updated at:
11 Jul 2022 08:39 PM (IST)
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव कभी बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दोस्त हुआ करते थे. बीजेपी और पीएम मोदी के हर फैसले में उनका साथ देते थे. तो फिर साल 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद ऐसा क्या हो गया कि दोनों के रिश्तों के बीच तल्खी आ गई और अभी ऐसा क्या हुआ है कि दोनों ने एक दूसरे पर राजनीतिक हमले करने के साथ ही व्यक्तिगत हमले भी शुरू कर दिए हैं, बता रहे हैं अविनाश राय.