Rahul Gandhi की Bharat Jodo Yatra को Maharashtra, MP, UP में Kerala-TN की तरह समर्थन मिलेगा या नहीं?
उत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने की कड़ी वाला कोई राज्य है तो वो है महाराष्ट्र. और राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा अब इस महाराष्ट्र में प्रवेश कर गई है. यानी कि अब अगले 15 दिनों के लिए राहुल गांधी उस राज्य में रहेंगे, जहां राजनीति पांच ध्रुवों पर टिकी है. बीजेपी, उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना, एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस. और यही वजह है कि राहुल गांधी की इस भारत जोड़ो यात्रा की असली चुनौती अब शुरू होने जा रही है, क्योंकि महाराष्ट्र के बाद ये यात्रा हिंदी भाषी मध्यप्रदेश से गुजरेगी. और उसके बाद राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर में जाकर खत्म होगी. तो क्या राहुल गांधी कि जिस यात्रा को दक्षिण भारत के राज्यों में पुरजोर समर्थन मिला, वही समर्थन अब महाराष्ट्र से आगे बढ़ने पर हिंदी भाषी राज्यों में भी मिलेगा या फिर यहां आएगी राहुल गांधी को मुश्किल, बता रहे हैं अविनाश राय.