Bharat Jodo Yatra : इन वजहों से सर्दी में भी Half T-Shirt में घूम रहे Rahul Gandhi को ठंड नहीं लगती?
Rahul Gandhi की Bharat Jodo Yatra फिलहाल New Year के चलते Delhi आकर रुक गई है, लेकिन इस Bharat Jodo Yatra ने अपने सफर में काफी सुर्खियां भी बटोरीं. हालांकि इस Yatra में जो सबसे गर्म मुद्दा रहा वो Political नहीं बल्की Personal था. हर कोई पूछ रहा था कि इतनी सर्दी में भी Rahul Gandhi T Shirt में क्यों घूम रहे हैं? अब वैसे तो Congress के लोगों से बात करते हुए Rahul Gandhi ने लाल किले इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी, लेकिन वो प्रतिक्रिया सिर्फ Narendra Modi की BJP पर तंज कसने के लिए ज्यादा लग रही थी. तो ऐसे में हमने सोचा कि क्यों न आपको बताया जाए कि आखिर किसी को ठंड कैसे लगती है? goosebumps कब आते हैं? और Rahul Gandhi को ठंड क्यों नहीं लग रही? Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.
![ट्रंप के सामने अडाणी पर ऐसा क्या बोले पीएम मोदी कि राहुल गांधी गुस्सा हो गए?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/14/8a0975bb29990c397b62466fdd1eb6591739542392663151_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)