Bhil Pradesh: Rajasthan, Gujarat, Madhya Pradesh में क्यों हो रही अलग भील राज्य की मांग?
ABP Live
Updated at:
27 May 2022 08:36 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभील जाति के लोग राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और त्रिपुरा में फैले हुए हैं. 2013 तक भील समुदाय भारत में सबसे बड़ा समुदाय था. अलग प्रदेश बनाने को लेकर जो मांग भील जाति कर रही है, वो बहुत पुरानी है. अपने लोगों को एक अलग पहचान और प्रदेश दिलाने के लिए 2017 में भील जाति ने अपनी एक पार्टी भी बनाई जिसका नाम है Bharatiya Tribal Party. क्या है भील जाति की मांग, जानने के लिए देखिए Aashi Singh का Bin Manga Gyan.