बड़ा खुलासा: भारत सराकर ने Pegasus spyware ख़रीदा, पांच चुनावी राज्यों की राजनीति गर्म। Dibang
ABP Live
Updated at:
30 Jan 2022 12:47 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनिया भर में पेगासस ने एक बार फिर सनसनी मचा दी है. दरअसल, Spying के बड़े मामले होते ही ऐसे हैं और इससे बड़ा मामला तो कोई हुआ ही नहीं. इसी से जुड़ा एक बड़ा खुसाला न्यूयॉर्क टाइम्स की ताज़ा रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में India ने Isreal से जो मिसाइल डील की थी, उस डील में पेगासस स्पाइवेयर भी शामिल था. इस रिपोर्ट के आने के बाद भारत में राजनीति एक बार फिर से गर्म हो गई है. 5 राज्यों के चुनाव में विपक्ष को बड़ा मुद्दा मिल गया है. इसी पूरे मुद्दे को Explain कर रहे हैं दिबांग.