BJP-PM Modi के खिलाफ बोलकर भी Governor कैसे हैं Satya Pal Malik, Varun Gandhi पर भी ऐक्शन क्यों नहीं
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएनसीपी के मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) हों या फिर बीजेपी (BJP) की धुर विरोधी टीएमसी (tmc) के रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर (Prashant Kishor), सब बीजेपी और खास तौर से पीएम मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लेकिन बीजेपी और खास तौर से पीएम मोदी-गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की बदौलत मेघालय के राज्यपाल ( Satyapal Malik Governor Meghalay) बने सत्यपाल मलिक ने तो लगता है कि सबके खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है. सत्यपाल मलिक ने तो किसानों के मुद्दे पर बीजेपी और प्रधानमंत्री को इस कदर घेरा है कि इतना तो किसान नेताओं ने भी पीएम मोदी को नहीं सुनाया है. उनके अलावा वरुण गांधी और सुब्रमण्यन स्वामी भी सांसद बने हुए हैं और बीजेपी उनके खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं ले रही है. आखिर क्या है इसकी वजह, बता रहे हैं अविनाश राय (Avinash Rai).