धर्म और समलैंगिकता Book Review: हर धर्म की किताब में है समलैंगिकता की बात| देवदत्त पटनायक
ABP News Bureau
Updated at:
11 Jul 2022 04:03 PM (IST)
क्या धर्मग्रंथों में भी समलैंगिकता का जिक्र है. क्या हिंदू या मुस्लिम या सिख, ईसाई, जैन और बौद्ध धर्म के धर्मग्रंथों में भी समलैंगिकता का जिक्र मिलता है. अगर मिलता है तो वो कितना है, उसका उद्धरण क्या है और किस धर्म ने समलैंगिकता को कितना अपनाया है, इसपर पेंग्विन प्रकाशन से एक नई किताब आई है, जिसका नाम है धर्म और समलैंगिकता. इसे लिखा है पौराणिक आख्यानों के मशहूर लेखक देवदत्त पटनायक ने. किताब धर्म और समलैंगिकता के जरिए धार्मिक आख्यानों में समलैंगिकता के जिक्र पर किताब के लेखक देवदत्त पटनायक से विस्तार से बात की है अविनाश राय ने. देखिए ये वीडियो.