Book Reviews 2022: UNBOUNDED | Super 30 से बिहार DGP तक अनसुनी कहानियां | Bihar Police | Abhayanand
Book Review: UNBOUNDED : आखिर बिहार में सुपर 30 जैसी कोचिंग की शुरुआत कैसे हुई. कैसे अपने अपराध के लिए देश में कुख्यात बिहार में अचानक से अपराध नियंत्रित हो गया. आखिर बिहार पुलिस में ऐसे कौन-कौन से सुधार हुए, जिसने बिहार पुलिस की पूरी तस्वीर ही बदल दी और जिसके मॉडल को देश के दूसरे राज्यों ने भी अपनाया. पुलिस के सर्वोच्च अधिकारी यानी कि डीजीपी के बेटे जब खुद डीजीपी बने तो उन्होंने बिहार में क्या-क्या बदलाव किए. और इन बदलावों के दौरान उन्हें कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ीं. मुख्यमंत्री से करीबी के बाद भी ये राजनीति में क्यों नहीं आए ये आईपीएस अधिकारी और क्यों इन्हें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी याद किया था. ऐसे तमाम सवालों का जवाब समेटे एक किताब आई है, जिसका नाम है UNBOUNDED: My Experiments with Law, Physics, Policing and Super 30. रूपा पब्लिकेशन से प्रकाशित इस किताब को लिखा है बिहार के पूर्व डीजीपी रहे अभयानंद ने, जिन्हें बिहार पुलिस में किए गए महत्वपूर्ण बदलावों के लिए याद किया जाता है. किताब के जरिए बिहार की बदलती पुलिस प्रणाली पर अभयानंद से विस्तार से बात की है अविनाश राय ने. देखिए ये वीडियो.