Budget के दौरान क्यों रहता है ख़ास वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman का Look? | Budget 2024 |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppFinance Minister Nirmala Sitharaman ने 23 July के दिन Modi सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला budget पेश किया। Nirmala Sitharaman ने इस बार सातवीं बार लगातार बजट पेश किया है । Budget का दिन यूँ तो हर मायने में ख़ास होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Budget के दिन वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman का look भी काफी ख़ास रहता है। और यही कारण है कि budget के साथ साथ लोग हमेशा उनके पहनावे पर भी ध्यान देते हैं। और उनका लुक हमेशा चर्चा में रहता है। हर budget session के दौरान Nirmala sitharaman जो भी saree पहनकर सामने आती हैं, वो अपने आप में बेहद ख़ास होती हैं। वो हमेशा handloom sarees को ही पहनना prefer करती है। Nirmala Sitharaman साल 2019 से बजट पेश कर रही हैं और हर बार उनका look ख़ास ही होता है। आइये जानते हैं Unuct की इस video में उनके इस बार के लुक में क्या है ख़ास और साथ ही 2019 के बजट सेशन से लेकर इस बार के बजट सेशन तक उनके सभी साड़ी लुक्स के बारे में।