Capt. Amarinder से अलग हुए Prashant Kishore कर रहे 2024 की तैयारी, UP में फिर Rahul का साथ देंगे PK?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रशांत किशोर (#PrashantKishor). नेता न होते हुए भी भारतीय राजनीति का जाना-माना नाम. न तो कभी विधायक (#MLA) बने और न ही सांसद(#MP), लेकिन रुतबा ऐसा कि विधायक और सांसद तो छोड़िए, कभी-कभी केंद्रीय मंत्री से भी ज्यादा का हो जाता है.अब वो फिर से सुर्खियों में हैं. दो बातों को लेकर. पहला ये कि क्या वो कांग्रेस (#Congress)में शामिल होंगे और दूसरा ये कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (#AmarinderSingh)के मुख्य सलाहकार का पद क्यों छोड़ा. इन दोनों सवाल के जवाब तलाशने के दौरान प्रशांत किशोर ने कुछ तर्क दिए हैं, लेकिन क्या सच उतना ही है, जितना बताया जा रहा है या फिर राजनीति में सच वो है, जिसे छिपाया जा रहा है. वीडियो में अविनाश राय (#AvinashRai) बता रहे हैं प्रशांत किशोर का फ्यूचर प्लान.