(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandrayaan3: Why is the world still chasing the moon | Explained
1969 में अमेरिका के अपोलो 11 ने पहली बार लोगों को चांद पर लैंड कराया था. अब जब 2023 में भारत का चंद्रयान 3 मिशन चांद की तरफ बढ़ रहा है...तो आपके मन में कभी ये सवाल आया है क्या कि करीब 54 सालों में चांद पर इंसान को ऐसा क्या मिला कि पूरी दुनिया अभी भी इसके पीछे पड़ी है? चांद पर सबसे बड़ी डिस्कवरी की भारत के चंद्रयान वन मिशन ने. इसे वहां पर पानी मिला. लेकिन यहां एक और सवाल आता है कि अकेले पानी मिलने से क्या हो जाएगा? चांद पर ना तो सोना है, ना चांदी, ना हीरा, ना मोती ना ही कोई ऐसी इंपॉर्टेंट चीज़ ही अभी तक मिली है जिसके लिए ऐसे मिशंस पर अरबों खर्च किए जाते रहें. ऐसे में इस स्टोरी में तलाशेंगे इस सवाल का जवाब कि आख़िर चांद पर अमेरिका से इंडिया और चीन से यूरोप तक पांच दशकों बाद भी इनता क्यों इन्वेस्ट कर रहे हैं. शुरू करते हैं ये स्टोरी लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा. #BinMangaGyan