Chief Justice of India NV Ramana ने CBI की विश्वसनीयता पर उठाया सवाल, बताया कैसे लौटेगा भरोसा!
ABP Live
Updated at:
02 Apr 2022 07:44 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSupreme Court ने एक बार CBI को पिंजरे का तोता कहा था. ये वो दौर था जब Manmohan Singh की सरकार थी. तब BJP केंद्र में विपक्ष में थी और सत्ताधारी पार्टी Congress पर आरोप लगाती रहती थी कि सीबीआई कांग्रेस के कंट्रोल में काम कर रही है. इसके बाद 2018 में Madras High Court ने भी सीबीआई के लिए ऐसे ही शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि पिंजरे में बंद इस तोते के आज़ाद कर दिया जाए. High Court का कहना था कि सीबीआई एक ऑटोनोमस बॉडी होनी चाहिए और सिर्फ संसद के प्रति जवाबदेह होनी चाहिए. वहीं अब Chief Justice of India NV Ramana ने भी CBI और ED के जांच के तरीके पर सवाल उठाए है और जांच करने के तरीके को बदलने की बात कही है, क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए ये वीडियो